Department of Hindi
Select to listen
Back to Departments of Arts

Welcome to Government College Department : Hindi

परिचय - हिन्दी विभाग की स्थापना 1945 में हुई। दृष्टिकोण एवं उद्देश्य युवा लड़के-लड़कियों को व्यवसायिक विकल्प के साथ-साथ मौलिक साहित्य-सृजन हेतु प्रेरित करना तांकि वे नयी सोच के साथ समाज को नवीन तथा सकारात्मक दृष्टि दे सके। साहित्य समाज में मानवीय मूल्यों एवं मानवीय संवेदनाओं को विकसित करने में भी एक अहम भूमिका निभाता है। विभाग यह भी सुनिश्चित करता है कि युवा मानवीय मूल्यों तथा मानवीय संवेदनाओं में दृढ़ हो।